नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- सोशल मीडिया में चर्चित सेलिब्रिटी और अभिनेत्री पूनम पांडेय की रामलीला में एंट्री से विवाद शुरू हो गया है। इस साल पूनम पांडेय रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के दौरान निभाएंगी। उनकी रामलीला में एंट्री से हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। इसे लेकर इंद्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दिल्ली के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने रामलीला में मंदोदरी का किरदार के लिए पूनम पांडे को चुने जाने पर चिंता जाहिर की है। इस संबंध में उन्होंने इस कमेटी को पत्र भेजकर फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। इंद्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दिल्ली के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की बड़ी रामलीला कमेटियां रामलीला मंचन को ग्लेमरस बनाने की कोशिश कर रही ...