नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग का अगला एपिसोड शूट करने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के घर पहुंची। वहां फराह ने सोनाक्षी की मम्मा पूनम सिन्हा और जहीर की मम्मा मुमताज रतनसी से मुलाकात की। इतना ही नहीं, फराह ने सोनाक्षी और जहीर की शादी कैसे हुई ये जानने की भी कोशिश की।मां को सबसे पहले मनाया फराह ने पूनम से पूछा, "क्या आपको सगाई से पहले पता था कि वे साल साल से डेट कर रहे थे?" पूनम ने कहा, "नहीं, मुझे नहीं पता था।" सोनाक्षी ने तुरंत अपनी मां को टोका और कहा, "मम्मी, प्लीज झूठ मत बोलो। यह बात मैंने सबसे पहले आपको ही बताई थी। आपने पापा को इसके बारे में नहीं बताया था।"पापा को मनाने में लगे 2 साल पूनम सिन्हा ने आगे बताया, "मुझे इसके बारे में सिर्फ दो साल पहले पता चला था और उन दो सालों में मैं इनके पापा (शत्रुघ...