सीतामढ़ी, नवम्बर 24 -- बाजपट्टी। पूना में बाइक दुर्घटना में मृत बाचोपट्टी नरहा निवासी जयमंगल यादव के पुत्र सुमित कुमार का शव सोमवार की सुबह उसके पैतृक घर पहुचा। जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। वही परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया। बताया गया है कि मृतक सुमित पूना के एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर था। 21 नवंबर को ड्यूटी से डेरा लौटने के क्रम में उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...