नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Rakshabandhan 2025 Recipes : भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन 2025 का त्योहार इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी 2025 के त्योहार को खास बनाने के लिए बहनें कई दिन पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देती हैं। हालांकि इस दिन जरूरत से ज्यादा मीठा खाने से मुंह का स्वाद अजीब हो जाता है। जिसके बाद कुछ नमकीन खाने की क्रेविंग होने लगती है। अगर आप भी इस क्रेविंग को झटपट शांत करना चाहती हैं वो भी किचन में बिना ज्यादा समय लगाए तो ट्राई करें टेस्टी भंडारे वाले आलू का सब्जी। यह टेस्टी मसालेदार आलू की सब्जी पूड़ी के साथ खाने में और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है। इस रेसिपी को एक बार चखने वाला इसे हर तीज-त्योहार पर बनाकर खाना पसंद करता है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है हलवाई स्टाइल भंडारे वाली आलू की...