नई दिल्ली, मई 17 -- जब भी घर में मेहमान आते हैं या त्योहार आता है तो ढेर सारी पूड़ियां तो जरूर बनती होंगी। लेकिन महिलाओं के लिए सबसे बड़ी आफत है एक साथ ढेर सारी पूड़ियां बेलना। क्योंकि आटे की ये पूड़ियों को अगर एक साथ रख दिया जाए तो आपस में चिपक जाती हैं। वहीं अलग-अलग रखने पर ये जगह घेरती हैं और किचन भर जाता है। पूड़ी बनाने की इस प्रॉब्लम का बहुत कमाल का आइडिया सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसकी मदद से कई सारी पूड़ी को आसानी से एक साथ रखने पर ये चिपकेंगी नहीं।ढेर सारी पूड़ी बेलकर रखने की ट्रिक एक साथ दस से बारह या उससे ज्यादा पूड़ी को बेल कर रखना है। जिससे कि वो आपस में चिपक कर खराब ना हो और आपको दोबारा से बेलने की मेहनत ना करनी पड़े। इस ट्रिक को आजमाएं।आटा कड़ा गूंथे पूड़ी के लिए जब भी आटा गूंथे तो उसे कड़ा गूंथे। ऐसा करने से पूडियां आपस...