मेरठ, अक्टूबर 31 -- रोहटा। पूठखास में बुधवार रात अचानक उठे घने और प्रदूषित धुएं ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। गांव के कई हिस्सों में धुएं की परत इस कदर फैल गई कि लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी। बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने लगी। कई लोगों की आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें भी सामने आई हैं। गांव निवासी सलीम खान ने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे के आसपास अचानक तेज गंध वाला धुआं पूरे गांव में फैल गया। आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। समझ नहीं आया कि ये धुआं कहां से आ रहा है। सूचना मिलते ही कुछ ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण विभाग को इस बाबत जानकारी दी। अधिकारियों ने जांच के लिए टीम भेजने का आश्वासन दिया है। वहीं, सूचना के बाद रोहटा थाना पुलिस भी हरकत में आई और गंगनहर के किनारे जंगल में अवै...