प्रयागराज, मई 20 -- ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल पर संगमनगरी के हनुमान मंदिरों में आस्था उमड़ पड़ी। खासतौर से बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर, दारागंज के संकटमोचन हनुमान मंदिर और सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन को रंग-बिरंगे फूलों और लतर से सजाया गया। हनुमानजी के दर्शन-पूजन करने वाले भक्तों का तांता दिनभर मंदिरों में लगा रहा। आस्था और उल्लास के बीच भक्तों की कतार लगी, जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के जयकारे गूंजते रहे। मंदिरों के परिसर में हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करने के लिए दिनभर भक्तों का समूह पहुंचता दिखाई दिया। बड़े हनुमान मंदिर में महंत बलवीर गिरि ने भोर में चार बजे हनुमानजी की महाआरती की। यहां सुबह से ही दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भक्त निशान चढ़ाने के लिए पहुंचे। भक्तों को धूप से बचाने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई तो किला ...