पटना, नवम्बर 19 -- बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की पूजा स्पेशल बसों से राज्य के दो लाख 17 हजार 310 प्रवासी त्योहार में घर आए और फिर लौटे। 20 सितंबर से 19 नवंबर तक छह राज्यों (उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल) के लिए बस चलाई गई थी। इसका फायदा दुर्गापूजा, दीपावली और छठ में आने वाले प्रवासियों ने उठाया। बस से आने-जाने के लिए ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई थी। इसमें 7900 लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाई तो वहीं शेष लोगों ने ऑफलाइन टिकट लिया। बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से पहली बार पूजा स्पेशल बस का परिचालन किया गया। निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि साल में दो बार पूजा स्पेशल बसें चलाई गयीं। इसमें दुर्गापूजा, दीपावली और छठ को ध्यान में रखते हुए 20 सितंबर से 19 नवंबर त...