गोपालगंज, दिसम्बर 17 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता छपरा-थावे रेलखंड पर बीते 01 दिसंबर से पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन संख्या 03215-03216 का परिचालन नहीं होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसके लिए स्थानीय रेल यात्रियों ने पिछले सप्ताह धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया था। धरना-प्रदर्शन के दौरान रेलवे के वरीय अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था। लेकिन, एक सप्ताह बीतने के बाद भी ट्रेन का परिचालन शुरू करने से संबंधित किसी तरह का दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय बहादुर यादव ने बुधवार को वाराणसी मंडल के डीआरएम को आवेदन भेजकर कहा है कि यदि उक्त ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं किया गया तो जनहित की समस्याओं को देखते हुए बाध्य होकर उग्र आंदोलन होगा। इसके अलावा ...