मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नवरात्र शुरू होने के साथ प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। छठ तक यात्रियों की संख्या तीन गुना तक बढ़ जाएगी। ट्रेनों में दशहरा को लेकर अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में नशाखुरानी गिरोह के भी सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने खासकर रेलवे को अलर्ट किया है। कहा गया है कि नियमित ट्रेनों के अपेक्षा स्पेशल ट्रेनों में भीड़ अधिक रहने से नशाखुरानी गिरोह का ज्यादा खतरा है। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने अपने क्षेत्राधिकार के सभी थाना और पीपी प्रभारियों को स्पेशल ट्रेनों की निगरानी और तलाशी की हिदायत दी है। इसके लिए एसओपी जारी कर रेल पुलिस को इसका पालन करने को कहा गया है। इसके अलावा मार्ग रक्षादल को भी यात्रा के दौरान तलाशी अभियान चलाने ...