भागलपुर, दिसम्बर 4 -- पूजा स्पेशल ट्रेनों के बंद होने से वेटिंग बढ़ी भागलपुर : त्योहारों समाप्त होते ही भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अब सफर की जंग शुरू हो गई है। दीपावली और छठ पूजा के दौरान चलाई गईं पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद होते ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु और अन्य राज्यों की तरफ जाने वाली स्थायी ट्रेनों में टिकट के लिए यात्रियों के बीच हाहाकार मच गया है। आलम यह है कि लंबी दूरी की लगभग सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में तत्काल कोटे के टिकट भी चंद मिनटों में खत्म हो जा रहे हैं। जबकि सामान्य श्रेणी में नो रूम की स्थिति बनी हुई है। भागलपुर से चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशिला एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग लिस्ट का आंकड़ा भी 100 पार कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...