सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- सुरसंड। नगर के बाबा गरीबनाथ प्रांगण में आयोजित गणपति पूजा स्थल के पास से चोरी हुई बाइक को सुरसंड पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर बरामद कर लिया। साथ ही चोरी की घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे से मिली जानकारी के अनुसार रीगा थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी देवेन्द्र साह का पुत्र सुधीर कुमार बुधवार की देर रात अपनी बाइक गणपति पूजा स्थल के पास खड़ी कर पूजा देखने चला गया। इसी दौरान सुरसंड नगर पंचायत के मैदान टोल वार्ड 17 निवासी महादेव साह का पुत्र विभीषण कुमार और विररख गांव निवासी विजय चौधरी का पुत्र अभिषेक कुमार मौका ताड़कर बाइक चुरा लिया। उक्त दोनों ने बाइक को विररख गांव स्थित मोहन चौधरी के आम बगीचे में छुपा दिया। जब बाइक मालिक वापस लौटकर आया तो वाहन गायब देख...