नई दिल्ली, फरवरी 14 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991 को बनाए रखने और इसे प्रभावी तरीके से लागू करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में उन्होंने कहा कि 'मस्जिदों या दरगाहों को निशाना बनाकर बार-बार अदालतों में मुकदमा दाखिल किया जा रहा है। लेकिन याचिका में किए गए दावों की की योग्यता और स्वीकार्यता के बारे में किसी भी तरह की परीक्षण किए बैगर सर्वेक्षण के लिए जल्दबाजी में न्यायिक आदेश देना, सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने और सद्भाव और सहिष्णुता के संवैधानिक मूल्यों को कमज़ोर करने का जोखिम है। सपा नेता ने याचिका में कहा है कि इस परेशान करने वाली प्रवृत्ति को संबोधित करने में किसी भी तरह की विफलता, देश के धर्मनिरपेक्ष ता...