रांची, जुलाई 25 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। तूरी जाति कल्याण समिति खलारी के सदस्यों ने शुक्रवार को अपने समाज के पूजा स्थल पर पौधरोपण किया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने बांस के पौधे लगाए। इंदिरा देवी ने बताया कि यह तूरी समाज का पूजा स्थल है। जहां पर बांस के पेड़ की पूजा की जाती है और शादी- विवाह पर समाज के लोग यहां अपने सेहरा को चढ़ाते है। समाज के लोगों में बरसात के मौसम में यहां पर बांस के पेड़ लगाने का निर्णय दिया था, जिसके तहत आज पौधरोपण किया गया। इस मौके पर शंकर तूरी , विनोद तूरी, रमेश तूरी, सुरेश तूरी, मुटा तूरी, विजय तूरी, राजेश तूरी, संतोष तूरी सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...