मधुबनी, जनवरी 29 -- हरलाखी,एक संवाददाता। शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर उमगांव स्थित टीपीसी भवन में शांति समिति की बैठक बीडीओ रविशंकर पटेल एवं हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। बीडीओ ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में क्षेत्र में मनाएं। इसके लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना लाइसेंस लिए पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूजा आयोजक से आवेदन प्राप्त होन...