बिजनौर, अक्टूबर 29 -- गांव केदारपुर में स्थित एक पूजा स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु मिलने से बुधवार सुबह तनाव फैल गया। पुलिस ने आपत्तिजनक वस्तु को मौके से हटाकर ग्रामीणों को बामुश्किल शांत किया। पुलिस घटना को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। साथ ही ग्रामीण की तहरीर पर पास ही दूसरे पक्ष के दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है रही है। उधर, ग्रामीणों ने कार्रवाई को लेकर एसडीएम कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया। गांव केदारपुर में बुधवार सवेरे जब ग्रामीण पूजा अर्चना करने पहुंचे तो पूजा स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु देख उनमें रोष फैल गया। जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन फानन में थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और आपत्तिजनक वस्तु ...