मुंगेर, सितम्बर 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । दुर्गापूजा पर शहर को पूरी तरह रौशन रखते हुए स्वच्छ व सुंदर बनाने की तैयारी में नगर निगम प्रशासन जुटा है। पूजा पर शहर की सभी सड़क को मोटरेबुल करने और खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त का काम नगर निगम द्वारा आरंभ कर दिया गया है। दुर्गापूजा पर नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का जायजा नगर माता (महापौर) कुमकुम देवी ने शनिवार की रात लिया। उनके साथ नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, लोक स्वच्छता पदाधिकारी पिन्टू कुमार, सहायक अभियंता बदरूज्जमा, सफाई प्रभारी राहुल कुमार के अलावा संबंधित वार्ड पार्षद थे। महापौर व नगर आयुक्त ने शादीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर, चंडिका स्थान, गांधी चौक, एक नंबर ट्रैफिक, भगत सिंह चौक के अलावा विसर्जन मार्ग सहित गंगा घाट पर नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। महापौर व नग...