रांची, सितम्बर 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। मां भवानी दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति ने गाड़ीखाना पार्क में बुधवार को बैठक कर आईडी कार्ड बांटे। मौके पर सभी मंडल अध्यक्षों को दायित्व सौंपे गए। इस बीच 21 मंडल अध्यक्षों को सम्मानित भी किया गया। इनमें लोअर चुटिया, अपर चुटिया, सुजाता, कडरू, अरगोड़ा, कृष्णापुरी, रातू रोड, सिंहमोड़, हटिया, हरमू, कांके, मोरहाबादी, अपर बाजार, गाड़ीखाना, पिस्का मोर, बरियातू, बूटीमोड़, नामकुम, कोकर, लालपुर, रातू, पंडरा और हिनू मंडल शामिल हैं। समिति के महानगर अध्यक्ष रौनक राजपूत ने कहा कि समिति का उद्देश्य है कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पंडालों में सुरक्षा बनाए रखी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...