देहरादून, फरवरी 24 -- हाम्रो स्वाभिमान न्यास की उत्तराखंड राज्य स्तरीय बैठक सोमवार को गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी कैंट में हुई। जिसमें हाम्रो स्वाभिमान की राज्य कार्यसमिति का पुनर्गठन करते हुए उत्तराखण्ड राज्य समिति में पूजा सुब्बा चंद को सर्व सहमति से अध्यक्ष, प्रमिला खत्री, तारा प्रसाद शर्मा को उपाध्यक्ष, महेश चंद बराल को संगठन सचिव और निर्मला काफले को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यसमिति में गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा को संरक्षक, अल्पना गुरुंग को कानूनी प्रकोष्ठ सचिव, पुष्पा छेत्री को महिला प्रकोष्ठ सचिव बनाया गया। पुर्नगठन के बाद हुई पहली बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूजा सुब्बा चंद ने बताया कि स्वामी रामदेव एवं आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण महाराज के सानिध्य एवमं मार्गदर्शन में हाम्रो स्वाभिमान न्यास हरिद्वार द्वारा पतंजलि योगपीठ में ...