रांची, जनवरी 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मनरेगा घोटाले में ईडी ने राज्य सरकार से आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मांगी है। ईडी के अनुसंधान पदाधिकारी ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भेजा है। ईडी ने बगैर अभियोजन स्वीकृति लिए ही पूजा सिंघल के खिलाफ मुकदमा शुरू कर दिया था, जिसे लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में आपत्ति दर्ज करायी थी। इसके बाद ईडी ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा है। पूजा सिंघल 28 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर दिसंबर माह में छूटी हैं। जमानत पर छूटने के बाद राज्य सरकार उन्हें निलंबन से मुक्त कर चुकी है। उन्होंने इसके बाद कार्मिक विभाग में योगदान भी दे दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...