रामगढ़, सितम्बर 21 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। आगामी दुर्गा पूजा पर्व के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर शनिवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार पूजा समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। साथ ही उन्होंने सभी समिति के सदस्यों को रोड से जगह छोड़कर पंडाल बनाने का निर्देश दिया। वही उन्होंने सभी पूजा समितियों को अपने अपने वोलेंटियर चिन्हित कर अपने थाना को सूचित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूजा समिति के सदस्यों को आगजनी की समस्याओं से निपटने हेतु पूजा पंडाल के पास उचित मात्रा में बालू, पानी आदि का प्रबंध ...