लखीसराय, सितम्बर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दशहरा पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से लखीसराय पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर मंगलवार को कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार स्वयं पूजा पंडाल पहुंचे और समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने पूजा समिति को निर्देश दिया कि एक विशेष ग्रुप का निर्माण किया जाए, जिसमें पूजा के दौरान होने वाली प्रत्येक गतिविधि की तस्वीरें साझा करें। इससे पुलिस प्रशासन को स्थिति पर त्वरित नजर रखने और आवश्यक कदम उठाने में आसानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूजा पंडालों में थाना का नंबर, एंबुलेंस सेवा, आपातकालीन नंबर और संबंधित अधिकारियों के संपर्क नंबर का पोस्टर अनिवार्य रूप से लगाया जाए, त...