सहरसा, अक्टूबर 4 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। हाटी पंचायत के देवका गांव में दुर्गा पूजा समिति ने प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी पर मारपीट का आरोप लगाया है। समिति अध्यक्ष सुनील कुमार सदा व अन्य सदस्यों ने एसपी को दिए आवेदन में कहा कि सुरक्षा कर्मी ने 29 सितंबर की रात पूजा स्थल छोड़कर गांव में जाकर शराब का झूठा आरोप लगाते हुए विवाद खड़ा किया। सूचना पर तत्कालीन थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पहुंचे और कार्रवाई के दौरान श्रवण कुमार को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वहीं सुरक्षा कर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने झूठी कार्रवाई की है और इससे ग्रामीणों में दहशत फैल रही है। उन्होंने दोषी सुरक्षा कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार का कहना है कि कार्रवाई शराब तस्करी और स...