समस्तीपुर, अगस्त 25 -- बिथान। नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने रविवार को दुर्गा मंदिर परिसर में एक बैठक की। इसमें दुर्गा पूजा समिति के सदस्य एवं गांव के लोगों ने भाग लिया। बैठक में ग्रामीणों एवं पूजा समितियों के द्वारा विचार विमर्श करने पर सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विशेष बैठक कर आगे की रणनीति बनाने की योजना बनायी गयी। मौके पर महेंद्र मुखिया, सोगारथ मुखिया, पुजारी महेश्वर मुखिया, पंचायत समिति राहुल कुमार, रामसागर मुखिया, सोनू जायसवाल, रामदेव मुखिया सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...