कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अड्डी बंगला दुर्गा पूजा समिति का चुनाव कराने को लेकर शनिवार को एसडीओ रिया सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय झुमरी तिलैया में एक बैठक हुई। बैठक में नगर प्रशासक अंकित गुप्ता समेत पूजा समिति से जुड़े लोग शामिल हुए। बैठक में पूजा समिति के नये कमेटी चुनाव को लकर विचार-विमर्श किया गया। नगर प्रशासक ने कहा कि चुनाव कराने के पूर्व समिति के दानदताओं की सूचि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आम इश्तेहार भी नगर परिषद कार्यालय द्वारा जारी किया जायेगा। बता दें कि अड्डी बंगला दुर्गा मंडप में पूर्व के समिति के अध्यक्ष पर कई आरोप समिति से जुड़े लोग के द्वारा हीं लगाया जा रहा है। पूजा समिति में जुड़े लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, जिसके कारण हाल में अड्डी बंग...