मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- गोरौल। थाना परिसर में सोमवार को सीओ अंशु कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक यंत्र लगाना अनिवार्य है। थानेदार ने कहा कि डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पूजा समितियों से हवादार पंडाल निर्माण कराने का अनुरोध किया। बैठक में मुख्य पार्षद नागेंद्र दास, ई. अरविंद कुमार, रामएकबाल सिंह कुशवाहा, संजय कुमार, कौशल किशोर सिंह, राजकुमार चौधरी, जितेंद्र कुमार, अजब लाल राय, मो. इरशाद, कौशल सिंह, अपर थानेदार प्रशांत कुमार, अवर निरीक्षक हरेंद्र दास आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...