साहिबगंज, सितम्बर 7 -- साहिबगंज। आगामी पर्व-त्योहार के आयोजनों में जन-धन की सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए साहिबगंज नगर परिषद ने आमजन, पूजा समितियों व आयोजकों से आवश्यक गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। किसी भी प्रकार का आयोजन करने से पहले नगर परिषद कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। दरअसल, अगले कुछ दिनों में विश्वकर्मा पूजा, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दीपावली, काली पूजा , छठ पूजा आदि के अवसर पर यहां नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न पूजा पंडालों, मेला, जुलूस एवं झांकी कार्यक्रमों का आयोजन बड़े पैमाने पर होगा। नगर परिषद ने कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था का कार्य अनुभवी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की देखरेख में कराने के निर्देश दिए हैं। सभी तारों, कनेक्शन एवं सजावटी लाइटों का उचित टेपिंग,इन्सुलेशन किया जाए ताकि...