साहिबगंज, सितम्बर 10 -- साहिबगंज। दुर्गा पूजा पंडालों में कोई अवैध रूप से बिजली उपभोग नहीं कर सकेंगे। इस पर विद्युत बोर्ड की पैनी नजर होगी। विद्युत बोर्ड का कहना है कि जिस भी पूजा समिति को पूजा के दौरान विद्युत चाहिए उन्हें तुरंत अस्थायी कनेक्शन दिया जायेगा। इसके लिए संबंधित विद्युत कार्यालय से संपर्क कर जरुरी दस्तावेज समर्पित कर और शुल्क जमा कराना होगा। इसके बाद संबंधित पूजा पंडाल को पूजा के दिनों तक के लिए अस्थायी कनेक्शन दिया जायेगा। उधर, विद्युत बोर्ड ने सभी पूजा पंडालों को विद्युत साज सज्जा के दौरान नंगा तार, लिकेज तार का उपयोग ना करने की हिदायत दी है। इससे पंडाल में आने वाले कोई भक्त नंगा तार के संपर्क में आने से बच सके। 24 घंटा काम करेगा कंट्रोल रूम : पूजा को लेकर विशेष कंट्रोल रूम विद्युत वितरण निगम स्थापित करेगा। यह कंट्रोल रूम 2...