जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की बैठक डिमना रोड स्थित निर्मला टावर में समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। इसमें मानगो क्षेत्र की दुर्गा पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं और सुझाव समिति के साथ साझा की। बैठक को संबोधित करते हुए दुलाल भुइयां ने कहा कि सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी पूजा समितियों की सशक्त आवाज है। उनका काम पूजा कमेटियों की समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचा कर उनका निदान कराना है। उन्होंने कहा कि इस बार समिति का प्रयास है कि जिन पूजा कमेटियों का वर्षों से लाइसेंस लंबित है, उन्हें इसे निर्गत कराया जाए। महासचिव ललन यादव ने कहा कि नि:स्वार्थ सेवा और सहयोग के लक्ष्य के साथ इस समिति का गठन हुआ है। हम लोग अभी...