औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- नवीनगर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने की। दोनों समुदायों के लोगों से शांति और भाईचारे के साथ दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नवीनगर में दोनों समुदाय सदैव अमन-चैन और भाईचारे के प्रतीक रहे हैं। बैठक में उन्होंने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने पूजा पंडाल में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाएं। जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। नियम तोड़ने पर समिति के सदस्यों और डीजे संचालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यदि कहीं गड़बड़ी होती है, तो लोग 9031826334 पर सूचना दे सक...