अररिया, जनवरी 19 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सोमवार के अपराह्न स्थानीय आदर्श थाना परिसर में प्रखंड की सभी पूजा समितियों के साथ प्रशासन की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ ने की, जिसमें सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर कई सख्त दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने स्पष्ट कहा कि विसर्जन से संबंधित जो भी प्रशासनिक प्रावधान हैं, उनका हर हाल में पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पूजा समिति को बिना लाइसेंस पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा तथा बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि विधि-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेग...