रांची, सितम्बर 23 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू में दुर्गोत्सव की तैयारी चरम पर है। प्रखंड में मुरहू, गनालोया, कुंजला, माहिल, पांडू, कोड़ाकेल समेत नौ स्थानों में मां की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। आयोजन समिति के भौतिक सत्यापन को लेकर अंचलाधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी और थाना प्रभारी रामदेव यादव ने सभी पंडालों का भ्रमण किया। उनके द्वारा पंडाल में सीसीटीवी, अग्निशामक यंत्र, भीड़ नियंत्रण, विर्सजन आदि की विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत पूजा संपन्न कराने का निर्देश भी दिया गया। सीओ ने बताया कि दुर्गोत्सव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, जिसे लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पूजा के दौरान सभी वाट्सअप ग्रुप एडमिन को भी ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट कर कारवाई करने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...