देवघर, सितम्बर 28 -- जसीडीह। दशहरा और काली पूजा/दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आसनसोल मंडल के कम्प्यूटरीकृत आरक्षण कार्यालयों (पीआरएस काउंटरों) के कार्य समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। आसनसोल रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 29, 30 सितंबर, 1 और 2 अक्टूबर 2025 दुर्गा पूजा/दशहरा तथा 20 अक्टूबर 2025 काली पूजा /दीपावली को दो पालियों की बजाय काउंटर केवल एक पाली में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे। इन दिनों सामान्य टिकट काउंटर पूर्ववत खुले रहेंगे और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। यह व्यवस्था त्योहारों के दौरान सुचारु ट्रेन संचालन और आरक्षण सेवाओं की निर्बाध उपलब्धता को ध्यान में रखकर की गई है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि निर्धारित तिथियों पर संशोधित समय का ध्यान रखें और अपनी आरक्षण यो...