बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- पूजा व चुनाव को लेकर हाई अलर्ट पर नालंदा पुलिस सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से हो रही शहर की निगरानी 5 नियंत्रण कक्ष से पूरे जिले पर नजर रखेंगे अधिकारी फोटो : फ्लैग मार्च : बिहारशरीफ में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व कर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा व विधानसभा चुनाव को लेकर नालंदा पुलिस हाई अलर्ट पर है। खासकर, बिहारशरीफ शहर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से शहर पर नजर रखी जा रही है। कुल पांच नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं। यहां से अधिकारी पूरे जिले पर नजर रखेंगे। संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। साथ ही स्थानीय लोगों की शांति समिति गठित की जा रही है। डीएम कुंदन व एसपी भारत सोनी ने अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया ह...