लखीसराय, फरवरी 28 -- चानन, निज संवाददाता। लाखोचक के भूईका पहाड़ी पर बुधवार के दिन दो दोस्तों की सर कटी शव मिलने से इलाके में सनसनी है। घटना के बाद जानकीडीह पंचायत में कई तरह की चर्चा हो रहे है। जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। लेकिन कोई खुलकर कुछ बोलने से परहेज करते है। हत्या का अंजाम शराब कारोबारी द्वारा या फिर प्रेम प्रसंग में किया गया, इसका स्पष्ट खुलसा नहीं हो सका है। हत्या में और किन लोगों की संलिप्ता है यह पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा। युवक व किशोर के एक साथ शव मिलने के बाद कई लोगों ने दबी जुवान से चर्चा कर रहे है कि दोनों शराब कारोबारी था। कुछ दिन पहले लाखोचक के धीरज कुमार के साथ भी बहस हुई थी। पुलिस धीरज को पकड़कर पूछ-ताछ कर रही है। दो युवक की बेरहमी से हत्या ने कई सवाल पैदा कर दिया है। दोनों युवक 18 फरवरी से लापता थे। ...