मधुबनी, जनवरी 21 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। विषय प्रवेश कराते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि 23 जनवरी को सरस्वती पूजा एवं 24 को विसर्जन है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। एसडीओ ने कहा कि इस पूजा में मुख्य रूप से विद्यादायनी मां सरस्वती की पूजा होती है। वे बुद्धि, ज्ञान एवं विद्या की अराध्य हैं। इसमें अशांति फैलाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। वहीं डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि पूर्व में जहां कुछ हुआ उसे भूल जाएं। इस तरह की समस्याएं फिर नहीं उत्पन्न हो इसके लिए सभी का सहयोगात्मक रवैया होनी चाहिए। कहा कि विधि व्य...