औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर और सलैया थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च एसडीपीओ सदर 2 चंदन कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम ने पूजा स्थलों और पंडालों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फ्लैग मार्च से मनचले प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप मच गया। मदनपुर के दुर्गा चौक, कचहरी रोड, बेरी, खिरियावां, शिवगंज, दधपी, आंजन, पिरवां, वार, जुडाही, मनिका सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा दल की सक्रियता से लोगों में संतोष देखा गया। भ्रमण दल में मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सलैया थाना अध्यक्ष कन्हैया शर्मा, पीएसआई सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, मंटु कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

हिंदी...