रामगढ़, सितम्बर 19 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को स्थानीय ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने की। इसमें विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने सभी पूजा समितियों को सरकार के जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। कहा कि प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग की व्यवस्था, महिलाओं और पुरुषों के प्रवेश और निकास द्वार अलग करने, अग्निशमन यंत्र और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था अनिवार्य होगी। लाउडस्पीकर का उपयोग केवल निर्धारित समय सीमा के भीतर ही किया जाएगा। प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। विसर्जन जुलूस में न...