जहानाबाद, सितम्बर 28 -- भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ढीले-ढाले तार को ठीक कर पूर्ण रूप से कराया गया है केबलिंग ग्रामीण इलाकों में भी बिजली व्यवस्था को किया गया है दुरुस्त, अलर्ट मोड में रहेंगे बिजली कर्मी जहानाबाद, नगर संवाददाता। दशहरा में शहर से लेकर गांवों तक निर्बाद्ध बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसको लेकर बिजली कंपनी ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। पूजा पंडालों के आसपास व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ढीले-ढाले तार को ठीक कर पूर्ण रूप से केबलिंग कार्य कराया गया है।चौक-चौराहों, बाजारों व पूजा पंडालों के समीप लगाए गए ट्रांसफार्मर के समीप फ्यूज, तार व अन्य जर्जर उपकरणों को बदल दिया गया है। शहर के कोर्ट एरिया, मुख्य बाजार, अस्पताल मोड़, अरवल मोड़, स्टेशन रोड में बिजली आपूर्ति लाइन का मेन्टेनेंस कार्य पहले ही पूरा कराया जा चुका है। पूजा पंडालों के आसपास सुर...