देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा शनिवार को शहर के प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण नगर निगम की टीम के साथ किया गया। इस दौरान उनके साथ टीम में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा व सतीश कुमार दास भी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त सह प्रशासक ने श्री कृष्णापुरी पूजा पंडाल, ऊपर बिलासी दुर्गा पूजा पंडाल, गौशाला दुर्गा पूजा पंडाल, आर एल सर्राफ स्कूल परिसर दुर्गा पूजा पंडाल एवं बेलाबगान दुर्गा पूजा पंडाल का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर नगर आयुक्त ने संबंधित पूजा समिति के सचिव एवं अध्यक्ष से मुलाकात कर नगर निगम से जुड़ी आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पूजा समितियों ने नगर आयुक्त को अपनी आवश्यकताओं से अवगत कराया, जिसे लेकर...