लखीसराय, सितम्बर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर मेला और विसर्जन के दौरान देर रात तक लाउडस्पीकर एवं डीजे बजाए जाने के अलावे विसर्जन के बाद डीजे की तेज आवाज बजाते हुए गुजरने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में इस संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम प्रभाकर कुमार ने की। बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ मौजूद रहे। एडीएम ने साफ निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि के बाद किसी भी हालत में उच्च ध्वनि में लाउडस्पीकर या डीजे नहीं बजाया जाएगा। त्योहार में आमजन की शांति न हो भंग: एसडीओ: जिले में अब तक 79 डीजे संचालकों की पहचान की जा चुकी है और सभी से बंधपत्र भरवाया गया है, जिसमें शर्त है कि वे प्रशासनिक निर्देशों का पालन करेंगे। एसडीएम ने...