सासाराम, सितम्बर 15 -- दावथ, एक संवाददाता। थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर बीडीओ कुमार अश्विनी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ ने पर्व को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की। बताया कि दशहरा पर्व को शांति पूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ संप कराने के लिए उच्चाधिकारियों से मिले गाइड लाइंस से अवगत कराया गया। बताया कि डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। अश्लील और भड़काऊ गाना नहीं बजेगा। सभी पूजा समितियों को भवन निर्माण, विद्युत बार्ड और अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है। पूजा पंडाल के आस-पास सीसीटीवी कैमरा लगाना व पार्किंग स्थल बनाना अनिवार्य होगा। किसी भी पूजा पंडाल के पास राजनीतिक पार्टी का बैनर व पोस्टर नहीं लगाना है। थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 17 जगहों पर मां दुर्गा पूजा की ...