मधुबनी, सितम्बर 27 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि । दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था भंग करने करने वाले उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। ऐसे तत्वों पर पूजा कमेटी सदस्यों को भी पूरी नजर रखनी है। शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से पूजा किया जाना है। अभी दुर्गा पूजा के अलावा विधानसभा चुनाव की भी सुबुगाहट शुरू हो गई है। ऐसे में विशेष सावधानी जरूरी है। उक्त बातें एसडीएम कुमार गौरव शांति समिति की बैठक में शुक्रवार नगर थाना पर कहीं। एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि पूजा कमेटी डीजे का प्रयोग ना करें। अश्लील गीत ना बजाए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में किसी प्रकार की अश्लीलता ना हो। धार्मिक गीत संगीत के साथ धार्मिक भावना से पूजा करें। बैठक में नगर क्षेत्र के तमाम पूजा कमेटी के सदस्य पहुंचे थे। उन लोगों ने बताया कि यह दशहरा विशेष दिन है। विशे...