भागलपुर, जनवरी 29 -- अनुमंडल सभागार में सरस्वती पूजा और शब-ए-बरात को लेकर अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि एसपी प्रेरणा कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रही। बैठक का संचालन एसडीपीओ ओमप्रकाश ने किया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों सहित बैठक के माध्यम से आमजनों से अपील की कि दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाए। एसडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रतिमा स्थापना के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के किसी भी स्थिति में प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पूजा के नाम पर अश्लील गाना बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि सभी श्रद्धालु पूरी आस्था और उमंग के साथ पर्व मनाएं। उन्होंने ल...