मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चाणक्य विद्यापति सोसाइटी द्वारा आयोजित यज्ञोपवित महोत्सव का शुभारंभ रविवार को बीएमपी-6 दुर्गामंदिर परिसर में पूजा मटकोर के साथ हुआ। सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनय पाठक ने कहा कि सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार से सामाजिक रिश्ता मजबूत होता है। मटकोर का आयोजन संयोजक पंडित नवीन झा, पंडित चन्द्रमणि पाठक के साथ अन्य यज्ञ कराने वाले आचार्यों ने संयुक्त रूप से किया। इस बीच पूजा के साथ स्वास्तिवाचन के बीच चंदन व माला पहनाकर बरूआ का अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को यज्ञोपवित महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें 255 बरुआ का यज्ञोपवित होगा। यहां पर नेपाल, बिहार के अधिकांश जिलों समेत दिल्ली, बंगाल व अन्य प्रदेशों से बरुआ महोत्सव में शामिल होने के लिए आए हैं। मौके पर पिंकू झा...