रुद्रपुर, मई 5 -- सितारगंज, संवाददाता। नानकमत्ता के बंगाली कॉलोनी निवासी पूजा मंडल की नृशंस हत्यारोपी मुश्ताक अहमद पुत्री अली का सितारगंज के गौरखेड़ा में बने घर को प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सोमवार की सुबह ध्वस्त कर दिया। नानकमत्ता की पूजा मंडल की मुश्ताक ने 16 नवंबर 2024 को नृशंस हत्या कर दी थी। पूजा पांच माह से लापता थी। पूजा की बहिन ने 19 दिसम्बर 2024 को सेक्टर पांच गुरुग्राम में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। मुश्ताक ने दो नवम्बर 2024 किच्छा की युवती से सितारगंज के गौरीखेड़ा में करीब आठ माह पहले बनाये घर में निकाह किया था। शनिवार को हरियाणा पुलिस ने गौरीखेड़ा में मुश्ताक के घर पहुंची थी। लेकिन घर में ताला लगा था। सोमवार की तड़के जिलेभर की पुलिस, पीएसी, पुलिस व प्रशासनिक अफसर गौरीखेड़ा पहुंचे। यहां गांव के आवागमन के रास्तों में ब...