नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और महंगी एक्ट्रेसेज में से एक हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों से नेशनल अवार्ड जीतने वाली, फिल्म हाईवे में अपनी परफॉरमेंस के लिए तारीफ बटोरने वाली आलिया के इस टैलेंट को उनके सौतेले भाई राहुल भट्ट कम समझते हैं। हाल में दिए के इंटरव्यू में राहुल ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने बताया कि कैसे पूजा भट्ट ने उनके पिता महेश भट्ट की लेगेसी को आगे बढ़ाया है। आलिया, उनकी सगी बहन पूजा के सामने लुक्स, टैलेंट और हर हमले में फीकी हैं। हिंदी रश से बात करते हुए राहुल ने सौतेली बहन आलिया के बारे में कहा, "उसमें टैलेंट है। उसके साथ पूरी दुनिया है। वह पीआर को समझती है। उसके पास सबकुछ है और जब आपके पास सबकुछ होता है, तो पूरी दुनिया उसे पाने के लिए साजिश रचती है।" उन्होंने आगे कहा...