नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- आलिया भट्ट को देखकर ज्यादातर लोगों को लगता है कि उनकी शकल अपनी मां सोनी राजदान जैसी है। अब पूजा भट्ट की एक ऐसी फोटो वायरल है जिसमें वह एकदम आलिया लग रही हैं। इस फोटो को देखकर लोग कन्फ्यूज हैं कि अगर आलिया अपनी मां की तरह दिखती हैं तो पूजा से शक्ल कैसे मिल रही है। कुछ लोग पूजा भट्ट की मां को देखने की इच्छा भी जाहिर कर रहे हैं।लोग पूजा को देख हुए कन्फ्यूज Reddit पर पूजा भट्ट की तस्वीर पोस्ट की गई है जिसे देखकर लोग आलिया भट्ट समझ रहे हैं। फोटो के साथ कैप्शन है, जब तक मैंने करीब से नहीं देखा, लगा कि ये आलिया भट्ट है। एक ने लिखा है, सेम सेम लेकिन डिफरेंट। एक ने लिखा है, पूजा की मां कैसी दिखती थीं? क्योंकि आलिया तो पूरी अपनी मां की जीरॉक्स है। कुछ ने लिखा है कि क्या महेश भट्ट के एक सी दिखने वाली महिलाएं पसंद थीं।Thought ...