नई दिल्ली, अगस्त 20 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस और वेलनेस कोच पूजा बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी मां, मशहूर ओडिसी डांसर और 'नृत्यग्राम' की संस्थापक प्रोतिमा बेदी को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया। पूजा ने बताया कि उनकी मां को अपनी मौत का आभास हो गया था और उन्होंने अपने निधन से पहले सारी तैयारियां कर ली थीं। पूजा बेदी ने इंडियन एक्सप्रेस काे दिए इंटरव्यू में बताया कि प्रोतिमा बेदी हमेशा कहती थीं कि उन्हें प्रकृति के बीच रहकर ही अपना जीवन खत्म करना है। पूजा बोलीं, "वो कहती थीं कि वो किसी श्मशान या गंगा में अस्थि-विसर्जन जैसी रस्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं। उनका मानना था कि मौत उनके लिए प्रकृति के बीच एक 'ग्रैंड फिनाले' होगी और ऐसा ही हुआ। उनका शरीर कभी नहीं मिला, वो प्रकृति का हिस्सा बन गईं।" उन्होंने आगे बताया कि उनकी मां ने अपनी मृत्य...