बाराबंकी, फरवरी 21 -- बाराबंकी। पंचायत उपचुनाव में मतदान के बाद शुक्रवार को एक प्रधान व एक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना हुई। इस दौरान दोनों ही ब्लाकों में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। आरओ व एआरओ की मौजूदगी में गणनाकर्मियों ने एक के बाद एक करके मतपेटियों को खोला और मतों को गिनती किया। इस दौरान हैदरगढ़ प्रथम पर हुए चुनाव की मतगणना के बाद पूजा त्रिवेदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 294 मतों से हराकर सीट पर कब्जा कर लिया। इसी प्रकार निन्दुरा ब्लाक के पलिया गांव मेंपूर्व प्रधान की पत्नी रामकुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 586 मतों के अंतर से हराया। पूजा त्रिवेदी बनीं जिला पंचायत सदस्य : पंचायत उपचुनाव को लेकर बीते 19 फरवरी को हैदरगढ़ प्रथम के लिए जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान हुआ था। इसी प्रकार निन्दुरा के ग्राम पंचायत पलिया...